Monday, September 28, 2009

दशहरा

सब से पहले तो मेरे सारे दोस्तों को दशहरे की हार्दिक शुभ कामनाये । ये त्यौहार यों तो मनाया जाता है बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए । पर कई बार सोंचता हूँ की इतने सालो से हम ये त्यौहार मानते आ रहे है पर आज तक हम पूरी तरह से बुराई पर विजय नही पा सके हैं । फिर ख़याल आता है की इस बुराई की वजह से ही तो अच्छाई की अशली कीमत हमें पता चल पाती है , वर्ना यदि हमें सिर्फ़ अच्छाई ही मिले तो हम उसका मोल ही नही जान पाएंगे । क्यों मई सही कह रहा हों न । बस हमें जरुरत है उस बुराई को अपने ऊपर हावी न होने देने के लिए जागरूक रहने की । इसी कामना के साथ की आपका आने वाला कल आज से बेहतर होगा, मैं यहीं पर विराम चाहता हूँ । एक बार पुनः आप को एवं आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभ कामनाएं ।

3 comments: